विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।

■स्कूल में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में ज्ञान प्रकाश नवल अति० पुलिस अधीक्षक टोंक व  मृत्युन्जय मिश्रा, वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के पर्यवेक्षण में हरिराम वर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना निवाई के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियोग संख्या 444/2024 धारा 75 (2), 79 भारतीय न्याय संहिता व 9 (एल), 9 (एम)/10 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना निवाई जिला टोंक  में वांछित आरोपी शिक्षक लईक अहमद कुरैशी पुत्र अब्दूल करीम जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 50 साल निवासी प्लॉट न० 155 शिवाजी कॉलोनी गली न० 01 कस्बा निवाई पुलिस थाना निवाई जिला टॉक को गिरफ्तार किया गया।
शिक्षक लईक अहमद कुरैशी द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को अपने मोबाईल में अश्लील वीडियों चलाकर दिखाने व बालिकाओं के साथ छेडछाड करने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 444/2024 धारा 75(2), 79 भारतीय न्याय संहिता व9 (एल). 9 (एम)/10 पोक्सो एक्ट के तहत पंजिबद्ध किया गया। आरोपी शिक्षक लईक अहमद कुरैशी को कल दिनांक 30.09.2024 को सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया जावेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-