जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

■जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट
 विनोद सांखला
निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में निमेडा तहसील फागी जिला जयपुर राजस्थान के शिप्रा पथ मानसरोवर थाना में कार्यरत एक पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार दोपहर को पाट चौकी के पास उस वक्त हुआ जब कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पुलिस जवान निमेडा निवासी किशनलाल खटिक व दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।
जयपुर से वारंट तामील करने आया था पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल किशनलाल खटीक जयपुर से 4 फरवरी को वारंट तामील कराने के लिए निकले थे। कुछ वारंट तामील कराने के बाद वो उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे और यहीं से लौटते वक्त दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे में कॉन्स्टेबल किशनलाल के साथ दो अन्य लोगों की मौत हुई है । जिनकी पहचान प्रकाश धानुका निवासी इंदौर और चंद्रपाल झाला निवासी भैंसाखेड़ी घट्टिया के तौर पर हुई है। वहीं गोलू उर्फ रोहन निवासी जयपुर गंभीर रूप से घायल है ।सुबह 9:08 मिनट पर व्हाट्सएप स्टेट्स पर डाली थी महाकाल मंदिर के दर्शन करते हुए की तस्वीर |शिप्रा पथ थाने से मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल किशनलाल 4 फरवरी को जयपुर से वारंट तामील करने निकले थे। कुछ वारंट की तामील के बाद वे बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए और सुबह 9:08 मिनट पर व्हाट्सएप स्टेट्स पर अपनी फोटो महाकाल मंदिर के दर्शन करते हुए की डाली थी । इसके बाद बाकी वारंट की तामील कर जयपुर लौटने वाले थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए। मृतक कॉस्टेबल किशनलाल खटिक (31) पुत्र रूपनारायण जाति खटिक निवासी निमेडा तहसील फागी जिला जयपुर  के एक पुत्र है पत्नी बिना गृहणी है |माता पिता बुजुर्ग है एव मृतक किशनलाल के चार बहन है और कॉस्टेबल किशन लाल अपने पिता जी के इकलौते बेटा था उनके निधन की खबर सुनते ही पुलिस महकमे सहित  परिजनो रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।