साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ और मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन 29 व 30 अगस्त को
विश्वास पारीक-
टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ और मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन 29 व 30 अगस्त को होगा। परिषद के जिला संयोजक सुरेश बुन्देल ने बताया कि परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई का गठन 29 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठा में किया जाएगा। जबकि परिषद की मालपुरा- टोड़ारायसिंह इकाई का गठन 30 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे मालपुरा के दूदू रोड पर स्थित जाट सेवा समिति के सभा भवन में किया जाएगा। बैठक में परिषद के क्षेत्रीय सक्रिय सदस्य ही भाग ले सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें