साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई गठित, हंसराज तंवर "हंस" अध्यक्ष व सन्दीप कुमार जैन "नवोदित" महामंत्री मनोनीत
■साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई गठित, हंसराज तंवर "हंस" अध्यक्ष व सन्दीप कुमार जैन "नवोदित" महामंत्री मनोनीत
■मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन शनिवार को होगा
विश्वास पारीक-
टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) शुक्रवार को उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठा में देश के सबसे बड़े साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक में परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई का गठन किया गया। जिसमें हंसराज तंवर "हंस" (बनेठा) को अध्यक्ष व सन्दीप कुमार जैन "नवोदित" (ककोड़) को महामंत्री मनोनीत किया गया है। परिषद के जिला संयोजक सुरेश बुन्देल ने बताया कि इकाई का संरक्षक किशनलाल जाट (फतेहगंज), उपाध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश शर्मा (उनियारा) सावित्री गौतम "सत्या" (अलीगढ़) व मनोज कुमार सोयल (अलीगढ़), संयुक्त मंत्री धोलूराम मीणा (रूपपुरा), कोषाध्यक्ष चेतन कुमार जैन (बनेठा), साहित्य मंत्री हंसराज मेरोठा (सोप), मीडिया प्रभारी रामस्वरूप सैनी (उनियारा) तथा सदस्य विजय राजन (बनेठा), महावीर प्रसाद शर्मा (अलीगढ़), रनिशा कोलवाल (बनेठा) व विनीत कुमार ताम्बी (बनेठा) को बनाया गया है। शनिवार को परिषद की मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन जाट सेवा समिति के सभा भवन (मालपुरा) में किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें