भव्य सोभायात्रा के साथ निवाई से खाटूधाम के लिए पंचम पदयात्रा हुई रवाना

■भव्य सोभायात्रा के साथ निवाई से खाटूधाम के लिए पंचम पदयात्रा हुई रवाना 
■रथ में विराजमान बाबा श्याम को कलकत्ता के फूलों से सजाया
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) इंद्रा कोलोनी स्थित श्याम मन्दिर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर निवाई से खाटूधाम को जाने वाली पंचम पदयात्रा रवाना हुई| पदयात्रा में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया,यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर निवाई की कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया| यात्रा में भक्त डीजे,बेंड की धुन पर नाचते गाते बाबा श्याम को रिझा रहे थे| श्याम नाम के जयकारों से निवाई शहर गुंजायमान हो उठा| शहर के मुख्य मार्गो झिलाय रोड, अहिंसा सर्किल,बड़ा बाजार,चोहट्टी बाजार,गणगौरी बाजार,जमात जयपुर रोड से होती हुई सोभायात्रा ने खाटूधाम की ओर प्रस्थान किया| पदयात्रा चाकसू,सांगानेर,जयपुर,चौमू,रिंग्स होती हुई खाटूधाम पहुचेगी| खाटू में भव्य सोभायात्रा के साथ निशान अर्पित कर महाप्रशादी का आयोजन किया जाएगा| पदयात्रा के दौरान  गुरुवार अठाइस अगस्त को श्री कृष्णा पेरेडाइज कुम्भा मार्ग जयपुर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें गायक कलाकार कुमार गिर्राज शरण,अजय शर्मा,महेश परमार,राजू खंडेलवाल,महेश दरगड,अनिल शर्मा,महेश खण्डवाल,संजय बारेठ,सोमेश जैन,रिदेश अरोड़ा भजनो की प्रस्तुति देंगे|सोभायात्रा में विधायक रामसहाय वर्मा,पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी,रवि अग्रवाल,नपा.पूर्व उपाध्यक्ष पारस पहाड़ी,राजू खंडेलवाल,मीठालाल शर्मा,दिनदयाल शर्मा,विनोद तिवाड़ी,पुरषोत्तम शर्मा,महेश दरगड,रामकिशन टोडवाल,सौरभ जैन,सुमित सैनी,सुभम बोहरा,सर्वेश शर्मा,कुलदीप टेलर,रूपेश टोडवाल,दीपू सेन,नमन,पीयूष,नितिन,रामचरण विजय,मुरारी अग्रवाल,अनिल शर्मा,नरोत्तम अग्रवाल,अजय जैन,योगेंद्र जैन,राजेन्द्र चौधरी,जीतू विजय,पीयूष,सर्वेश द्विवेदी,हीरू,रवि सहित सेकड़ो श्याम भक्त मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।