अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान-

■अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान-

निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) बिजली विभाग की मनमानी के चलते बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह आठ बजे से ढेड़ बजे तक बिजली काटी गई| मिली जानकारी के अनुसार  चेनपुरा gss के अनिष्ट अभियंता ने बिना पूर्व सूचना के शहर ,ग्रामीण सहित ओद्योगिग क्षेत्र की विधुत सप्लाई बंद कर दी|बिना सूचना के हुई कटौती से आमजन परेशान नजर आया वही अधिकारियों को फोन कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नही समझा| आखिर विभाग की मनमानी के पीछे की मनसा क्या है विभाग ही जाने पर इस तरीके से आमजन को परेशान करना कहा तक उचित है| वही आमजन ने मांग की है कि ऐसे अधिकारीयो पर विभाग करवाई करे और आगे से समय पर सूचना देकर  विधुत सप्लाई बंद की जाए|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।