साहित्य परिषद की मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई गठित
■साहित्य परिषद की मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई गठित■शशिकांत पाठक अध्यक्ष व एड. अशोक कुमार साहू महामंत्री मनोनीत
विश्वास पारीक-
टोंक/मालपुरा-(आल टाइम ब्रेकिंग) शनिवार को मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र में स्थित जाट सेवा समिति के सभा भवन में देश के सबसे बड़े साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक में परिषद की मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन किया गया। परिषद के जिला संयोजक सुरेश बुन्देल ने बताया कि पर्यवेक्षक विनोद शर्मा (पत्रकार) व कवि हनुमान बादाम के सानिध्य में परिषद की इकाई का अध्यक्ष शशिकांत पाठक तथा महामंत्री एडवोकेट अशोक कुमार साहू को मनोनीत किया गया है। इकाई का संरक्षक चंद्रमोहन उपाध्याय (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) व आर. एल. दीपक (साहित्यकार), उपाध्यक्ष डॉ. राजाराम शर्मा, महबूब अली महबूब व दिनेश दिवाकर संयुक्त मंत्री मोतीलाल कारवाल, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, साहित्य मंत्री कपिल देव शर्मा, मीडिया प्रभारी जयनारायण जय तथा सदस्य दिनेश कांत पांडे, श्योराज बम्बेरवाल सेवक, लुकमान गौरी व शिवजीलाल चौधरी को बनाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें