मीणा छात्रावास टोंक कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को

■मीणा छात्रावास टोंक  कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को
विश्वास पारीक-
टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) रविवार इकतीस अगस्त को नेशनल हाईवे के पास स्थित मीणा छात्रावास एवं अध्ययन संस्थान टोंक की कार्यकारणी का गठन समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में हॉस्टल परिसर में किया जाएगा। जिसमें टोंक  निवासी समाज के सदस्य भाग लेंगे। हॉस्टल कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष खेमराज मीणा ने बताया कि मीणा हॉस्टल टोंक के वर्तमान परिसर में ही इकतीस अगस्त रविवार को प्रातः दस बजे समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में संवैधानिक एवं पारदर्शी तरीके से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें समाज के अनुभवी, युवा एवं जागरूक सदस्यों से भाग लेने की अपील की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।