आशा पाटनी कीर्ति नगर के चल रहे हैं उपवास, जैन समाज के श्रद्धालुओं ने की अनुमोदना

 ■आशा पाटनी कीर्ति नगर के चल रहे हैं उपवास, जैन समाज के श्रद्धालुओं ने की अनुमोदना 

जयपुर -(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कीर्ति नगर में परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर महाराज संध के सानिध्य में  दशलक्षण धर्म के तहत दस दिवसीय धार्मिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सेकंडों श्रद्धालुओं ने धार्मिक संस्कार शिविर में भाग लेकर पुण्यार्जन कर रहे हैं। अखिल भारतीय जैन धर्म प्रचारक विमल पाटनी जौंला एवं मनोज पाटनी कीर्ति नगर ने बताया कि जयपुर में विराजमान पूज्य गुरुदेव आदित्य सागर जी महाराज के सानिध्य में आशा पाटनी धर्म पत्नी राजेन्द्र पाटनी कीर्ति नगर के उपवास निरन्तर चल रहे हैं उनकी जैन समाज उनके पुण्य एवं त्याग की अनुमोदना करता है। इस दौरान उत्तम दशलक्षण धर्म पर उन्होंने कहा कि दशलक्षण धर्म मानवता के उच्च स्तर के प्रतीक हैं। वस्तु का स्वभाव ही धर्म है। आचार्यों ने दश धर्म - क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, अकिंचन और ब्रह्राचर्य का निर्धारण इस सुव्यवस्थित ढंग से किया गया है कि जिसका जीवन में प्रवेश हमें मानव बनाए रखने में कारण बनता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।