69 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर से आलोक स्कूल में

■69 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर से आलोक स्कूल में 
विश्वास पारीक
टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) सत्र 2025- 26 की 69 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं शतरंज  प्रीतियोगिता, आयु वर्ग 17 व 19 वर्ष (छात्र- छात्रा) का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित आलोक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 14 से 17 सितम्बर तक किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- टोंक राजेश कुमार शर्मा ने संशोधित आदेश जारी करते हुए बताया कि पूर्व में उक्त दोनों प्रतियोगिताएं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लम्बाहरिसिंह में आयोजित की जानी थी किन्तु अब ये दोनों प्रतियोगिताएं टोंक शहर के आलोक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 14 से 17 सितम्बर तक सम्पन्न होंगी। संस्था की निदेशक शकुंतला चौधरी ने बताया कि उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले टोंक जिले की सरकारी व निजी स्कूलों में नियमित रूप से अध्ययरत पात्र छात्र- छात्राएं ही भाग ले सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।