किसान महापंचायत का गांवों का दौरा-किसान एप से गिरदावरी में आ रही दिक्कत-
विश्वास पारीक
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) किसान महापंचायत अधिक वर्षा होने के कारण गांव-गांव दौरा कर रही है| ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान महापंचायत द्वारा गांव-गांव दौरा किया जा रहा है| जिसमें किसानों द्वारा वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि खरीफ फसल अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो जाने पर सरकार द्वारा फसल गिरदावरी करवाई जा रहा है,इसके लिए पटवारी को नियुक्त किया गया है| पटवारीयो की तुलना में पटवार मंडल अधिक है जिससे गिरदावरी होने में परेशानी हो रही है |सरकार द्वारा किसान भी गिरदावरी कर सकता है,लेकिन गांवो के अधिकतर किसान अनपढ़ है और यदि कोई किसान ऐप से गिरदावरी करता है तो खेत पर जाने के बाद भी गांव का नाम अलग आता है एवं अन्य समस्याएं आती है जिससे कि गिरदावरी नहीं हो पा रही है |अतः समय पर गिरदावरी नहीं होने से किसानों को आपदा राहत का लाभ नहीं मिल पाएगा,जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है |ऐसे ही प्रकृति द्वारा तो उनका नुकसान कर दिया गया है साथ ही सरकार भी उनका नुकसान कर सकती है।किसानों ने बताया कि प्रत्येक गांव में सुअरों की संख्या अत्यधिक हो गई है जिससे फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है किसानों की हालत गंभीर है। इस दौरान दौरान ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी,ब्लाक महासचिव गोविंद चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी,राजाराम पहाड़ी,गिर्राज देगडा, खंडवा अध्यक्ष सांवरमल मीणा,सिरस अध्यक्ष राजाराम जाट,बस्सी अध्यक्ष हनुमान हरसाना,बहड अध्यक्ष केदार प्रसाद दाबाई,हनुमान चौधरी,दयाल गुर्जर,बद्री लाल,रमेश ताकर सहित कई किसान मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें