राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया

■राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया 
विश्वास पारीक
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) अभयदाता हनुमान मंदिर हनुमान नगर में श्री राधा अष्ठमी महोत्सव रविवार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| मन्दिर संरक्षक जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के दौरान मन्दिर को भव्य तरीके से सजाया गया|रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे भजन सिंगर महेश दरगड,अनिल शर्मा,मनीष साहू,रवि पारीक,मनीष जिंदल ने मेरा श्याम बड़ा रंगीला,श्री राधा हमारी गोरी गोरी,किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये,राधा नाम की महिमा सहित कई भजनो की प्रस्तुति दी|महोत्सव के दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया एवं बधाई स्वरूप टॉफियां खिलोने सहित कई वस्तुएं लुटाई गई| भजन संध्या के बाद महाआरती कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया|इस दौरान सेकड़ो महिला पुरूष मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।