भजन संध्या के साथ संगीतमय भक्तामर स्त्रोत पाठ का हुआ आयोजन

■भजन संध्या के साथ संगीतमय भक्तामर 
स्त्रोत पाठ का हुआ आयोजन 
विश्वास पारीक-
निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग)दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के चल रहे दशलक्षण महापर्व में बुधवार 3 सितंबर को सातवें दिन वीतराग धर्म का उत्तम तप धर्म निवाई शहर के सभी जिनालयों में भक्ति भाव से मनाया। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला राकेश संधी एवं सुनील भाणजा ने बताया कि निवाई के बड़ा जैन मंदिर में दशलक्षण धर्म के चलते महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें नेमीचंद जैन, संजय कुमार जैन, एवं अंकित कुमार जैन सिरस वालों को प्रथम महाआरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने निवाई सम्राट तीर्थंकर बाबा पार्श्वनाथ के ढोक लगाई। इस दौरान विधानाचार्य पण्डित सुरेश शास्त्री के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने ऋषि मण्डल विधान की पूजा अर्चना की। जौंला ने बताया कि सभी जैन मंदिरों में भारत गौरव गणिनी आर्यिका ज्ञान मति माताजी के स्वास्थ्य लाभ को लेकर जैन समुदाय ने णमोकार महामंत्र का जाप करके अनेक अनुष्ठान किए। इसी तरह मंगलवार की सांयकाल जैन बन्धुओं ने सुगंध दशमी मनाई जिसमें चन्दन की धूप से जिनालय महक उठे इसके बाद जैन बिचला मंदिर में विधानाचार्य सुधीर शास्त्री एवं विमल जौंला के नेतृत्व में आरती के पश्चात  संगीतमय भक्तामर स्तोत्र पाठ का आयोजन किया गया जिसमें त्रिलोक चंद दिलीप कुमार एवं डाक्टर राहुल जैन को मण्डल जी पर 48 दीपक चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भक्तामर पाठ का शुभारंभ डाक्टर राहुल जैन की सुपुत्री दो नन्ही परियो ने मंगलाचरण किया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने अनुमोदना की। कार्यक्रम के बीच संयोजक विमल जौंला के द्वारा प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें त्रिलोक चंद दिलीप कुमार एवं डॉ राहुल जैन के कर कमलों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। दिगम्बर जैन मन्दिरों में प्रातः श्री जी के अभिषेक शांतिधारा के बाद दशलक्षण धर्म में उत्तम तप धर्म की पूजा अर्चना अष्ट द्रव्यों से की गई। इस अवसर पर पण्डित सुधीर शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ा जैन मंदिर में श्रेष्ठी नेमीचंद गंगवाल मोहित चंवरिया बंटी झांझरी अशोक बिलाला निर्मल सुनारा प्रेमचंद सोगानी महावीर प्रसाद छाबड़ा, महेंद्र भाणजा विनोद पांडया, विमल सोगानी, बिचला जैन मंदिर में विमल पाटनी जौंला एवं राकेश संधी के नेतृत्व में उत्तम तप धर्म की आराधना की एवं संगीतकार गायक विमल जौंला एवं गायिका मधु माधोराजपुरा के मधुर भजनों पर सभी इन्द्र इन्द्राणियो ने जमकर भक्ति नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जिस पर मूलचंद त्रिलोक चंद पांडया, हुकमचंद जैन ईसरदा, मुकेश संगीता संधी पदमचंद पराणा, दिनेश चंचल संधी, त्रिलोक प्रियंका सिरस, दिलीप सिरस, डाक्टर राहुल जैन, डाक्टर रीना जैन, मनोज साड़ी, सुरेन्द्र टोंग्या, पुनीत खुश्बू संधी, पारसमल सांवलिया, विमल सन्जू पाटनी जौंला, महेंद्र संधी, राकेश सपना संधी, सुरेश रवि लुहाड़िया, नसियां जैन मंदिर में महावीर मेना जैन पराणा, शंभू कठमाणा, राजेन्द्र सेदरिया, सुनील चेनपूरा, गिर्राज चंवरिया, राधेश्याम जैन, अनिल पराणा, शिवाजी कालोनी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में हेमराज चंवरिया, विमल बड़ागांव, राजेन्द्र जैन, हेमन्त जैन, सुशील जैन, बंपुई वालों के चेत्याल्य में पवन रेणू टोंग्या, शिखरचंद काला, पदमचंद टोंग्या, हुकमचंद जैन, पवन सांवलिया, दिनेश जैन, नरेश हतौना, विजय टोंग्या अजीत काला, सूरजमल जी बाबाजी के चेत्याल्य में विरेन्द्र जैन, सुशील जैन, एवं अग्रवाल जैन मंदिर में रामपाल चंवरिया, पदमचंद जैन, अशोक जैन सिरस, शिखरचंद सिरस, बाबूलाल जैन, पारसमल जैन, सुनील भाणजा, अनिल भाणजा, सहित कई श्रद्धालुओं ने धूप दशमी पर पूजा अर्चना की एवं सम्पूर्ण जैन समाज ने भारत गौरव गणिनी आर्यिका ज्ञान मति माताजी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए देश में खुशहाली की कामना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।