श्याम दरबार मे राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) इंद्रा कोलोनी स्थित श्याम मन्दिर में राधा महिला मंडल के तत्वाधान में श्री राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| श्री राधा महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान बाबा श्याम का मनमोहक श्रंगार किया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई| दोपहर में मन्दिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन सिंगर महेश दरगड,अनिल शर्मा,कमल सुरिया,मनीष जिंदल ने राधा हमारी गोरी गोरी,श्री राधे बरसाने वाली राधे,मेरा श्याम बड़ा रंगीला,राधा नाम अनमोल जपे जा राधे राधे,राधे नाम की।महिमा सहित कई भजनो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी| श्री राधा नाम के जयकारों से मन्दिर गुंजायमान हो गया| महिलाओं ने भजनो पर जमकर नृत्य किया इस दौरान बधाई के तौर पर टॉफी,खिलोने सहित कई वस्तुएं लुटाई गई|इस दौरान कविता,नीलम शिप्रा,ललिता,भावना,अंजू,ममता,रीना,नीतू,संजू,पिंकी,पूजा,रश्मि,संजू,संगीता सहित सेकड़ो महिलाएं मौजूद रही|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें