अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला कार्यकारिणी गठित-
■अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला कार्यकारिणी गठित-
विश्वास पारीक-
टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) शनिवार को देश के सबसे बड़े साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की टोंक जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि जयपुर प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश भार्गव के निर्देशानुसार गीता मन्दिर समिति कार्यालय में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से जिला कार्यकारिणी का जिलाध्यक्ष सुरेश बुन्देल और जिला महामंत्री हनुमान बादाम को मनोनीत किया गया। जिला संरक्षक आर. एल. दीपक (मालपुरा) व पारस चन्द जैन (देवली), जिला उपाध्यक्ष किशन लाल जाट (बनेठा) व केदार शर्मा (टोंक) और जिला संयुक्त मन्त्री दयाशंकर शर्मा (पीपलू) को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर परिषद के ममता जाट मंजुला, मुजीब अता आजाद आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें