भांवती में तेजाजी महाराज के मेले का हुआ भव्य आयोजन

■भांवती में तेजाजी महाराज के मेले का हुआ भव्य आयोजन
■नाग देवता के दर्शनों के लिए उमडे श्रद्धालु,
खुशहाली की कामना की-

विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) ग्राम पंचायत चैनपुरा के गांव भांवती में तेजादशमी पर्व पर सत्यनिष्ठ, परोपकारी लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गोडला हीरालाल चौधरी ने तेजाजी के भक्तों को नाग देवता के दर्शन करवाएं। लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेले में आस-पास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन करके मन्नते की। जिसमें लोगों में धैर्य व आस्था की भावना जाग्रत हुई। इस दौरान अलगोजा पार्टी द्वारा भव्य तेजा भजनों पर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। सुदामा जाट ने बताया कि सामाजिक सौहार्द व समरसता के प्रतीक लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन करके भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान वीर तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई। बिंदोरी गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई तेजाजी महाराज के स्थान पर पहुंची। जहां कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मेले में सर्पदंश रोगियों सहित कई रोगियों का उपचार किया गया। इस अवसर पर प्रशासक मदनलाल मीणा, शौभाग चौधरी, सुदामा चौधरी, हनुमान जाट, द्वारकाप्रसाद चौधरी, डीके जाट, गिर्राज जाट, रमेश चन्द, गोपाल जाट, हरिनारायण जाट, धर्मराज जाट, रामनारायण जाट व चेतन जाट सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।