गणेश जी की प्रसादी के साथ यात्रा का समापन
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) निवाई से खाटूधाम को गई प्रथम श्याम पदयात्रा के सफल आयोजन पर गणेश प्रसादी का किया आयोजन| पदयात्रा समिति के मुरारी मीणा ने बताया की श्याम सखा संस्थान के सानिध्य में निवाई से खाटू श्याम जी की प्रथम यात्रा छब्बीस अगस्त को निवाई से रवाना हुई थी जिसने इकतीस अगस्त को बाबा श्याम को निशान अर्पित किया| बाबा श्याम की कृपा से यात्रा सफल रही इसके लिए गणेश जी एवं बाबा श्याम के धन्यवाद के लिए गणेश प्रसादी का आयोजन शुक्रवार को किया गया| गणेश प्रसादी के साथ यात्रा का समापन किया गया,पदयात्रियों को श्याम दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा श्याम की तस्वीर देकर सम्मान किया गया| यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया| इस दौरान जीतू विजय,शिवम कुमावत,चेतन साहू,प्रिंस शर्मा,मदन तिवाड़ी,पप्पू कुमावत,प्रोमिल,महेश खण्डवाल,पिंटू जांगिड़,सुभम सहित कई श्याम प्रेमी मौजूद रहे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें