वामन जयंती पर गौरीशंकर महादेव मंदिर में बनेगी झांकिया
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) रक्तांचल पर्वत की तलहटी में स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर में आज वामन जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे| मन्दिर समिति के सुरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर गणेश जी द्वारा शिव पार्वती परिक्रमा,कमल पर विराजमान देवी सरस्वती,श्री कृष्ण द्वारा तणावृत उद्धार,राधा कृष्ण झूला झूलते हुए,भोलेनाथ का भव्य श्रंगार,हनुमान जी का फूलों से श्रंगार,गोपाल जी महाराज झूला झूलते हुए सहित विभिन्न प्रकार की झाकिया बनाई जाएगी| भगवान का जल विहार करवाया जाएगा|समिति ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तो को पहुचकर दर्शन करने की अपील की|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें