एकादशी पर श्याम दरबार मे हुई भजन संध्या-छप्पन भोग की झांकी सजाई-

■एकादशी पर श्याम दरबार मे हुई भजन संध्या-
छप्पन भोग की झांकी सजाई-
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) इंद्रा कोलोनी स्थित श्याम मन्दिर में जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का पन्चामृत से अभिषेक कर कलकता के फूलों से भव्य श्रंगार किया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई| श्याम सेवा समिति के रवि अग्रवाल ने बताया कि एकादशी पर मन्दिर प्रांगण में भक्तो को एकादशी की कथा सुनाई गई,दिन भर बाबा श्याम के दर्शन को भक्तो का सैलाब उमड़ा कोटा,टोंक,सवाईमाधोपुर,बोंली,चाकसू,बनस्थली सहित आस-पास के क्षेत्र से हजारों भक्तो ने बाबा श्याम के दर्शन किये| रात्रि आठ बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन सिंगर दीक्षा राठौड़ कोटा,महेश दरगड,रवि पारीक,मनीष साहू सहित स्थानीय भजन सिंगरों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है,मेरा श्याम बड़ा रंगीला,हाजरी लिखवाता हु हर ग्यारस को,बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय सहित कई भजनो की प्रस्तुति दी| भक्तो ने जमकर नृत्य किया,बाबा श्याम की ज्योत जलाई गई| भजन संध्या के बाद महाआरती कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया| इस दौरान सेकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।