तेजाजी मेले के आयोजन को लेकर कनेसर में भव्य जागरण हुआ-

■तेजाजी मेले के आयोजन को लेकर कनेसर में भव्य जागरण हुआ-
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) गाँव कनेसर मे तेजाजी मेले पर शुक्रवार रात को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मेला समिति के विनोद कनेसर एवं मंच संचालनकर्ता राजेश कनेसर ने बताया कि कनेसर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेजाजी के मेले का जागरण का भव्य आयोजन किया गया| जिसमें कनेसर तेजाजी धाम पर जागरण में दूर दराज के गांव ,बासखो,मित्रपुरा, बोली,छान्देल, केशवपुरा, कोटखवाद, नोहटा,बासड़ा,लखनपुर,राहोली,फागी,सेदरिया,कौथुन, श्यामपुरा कला,चेनपुरा,गोपालरा,सुरसरा,पहाड़ी,गुंसी चनांनी,हरभावता,बोली,बिडोली,झिलाय सहित अनेक गांवों की तेजा भजन मंडलीयो ने हिस्सा लिया|श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की|इस अवसर पर जागरण मेले में कई घोड़ले भी आये,कई दुखयारे सहित कई जानवरो के पाती बांधकर इलाज किया गया| इस अवसर पर तेजा जी भक्तो ने तेजाजी महाराज के जयकारे लगाए,जिससे सम्पूर्ण गाँव कनेसर की धरा तेजा की धुन में गूंज उठी|  मेले के जागरण रात्रि में सभी भक्तों को प्रसादी  भी वितरण की गई।मेले में कनेसर गांव के युवाओं ने जल व्यवस्था,सुरक्षा सहित संपूर्ण व्यवस्थाए संभाली |जागरण में कई कलाकारों ने तेजाजी की घोड़ी का नृत्य भी किया,जो जागरण में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा | तालाब के किनारे बने मंदिर की रंग बिरंगी लाइटों से पानी रोशन रहा,जिसे देखने के लिए लोगो का हुजूम उम्दा एवं कई लोगो ने रंगीन पानी के साथ सेल्फी भी ली| मंगलवार को मेले का आयोजन भी होगा।इस दौरान माणकचन्द प्रजापत, सुरेन्द्र यादव,धर्मराज सैनी,हनुमान सैनी  शिवनाथ,रामकेश,राजेन्द्र,रूपनारायण सैनी,प्रह्लाद यादव,बाबूलाल सैन,लक्ष्मी नारायण गौतम,सुरज्ञान सैनी सहित सेकड़ो भक्त मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।