कल निकलेगी भरकुआ तालाब पर विशाल जल यात्रा-सजी-धजी नौकाओं में होगा भगवान का विहार
■कल निकलेगी भरकुआ तालाब पर विशाल जल यात्रा-
विश्वास पारीक-
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) श्री आर्य वीर कला मंडल के तत्वावधान में बुधवार को जलझूलनी एकादशी पर्व को लेकर भरकुआ तालाब पर विशाल जल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के शंकर घाटी, अनिल पारासर, रामू अग्रवाल, गोपाल पारीक व राजेश चौधरी गुरूजी ने बताया कि बुधवार को जलझूलनी एकादशी महापर्व को लेकर शहर के सभी मंदिरों से बैंड बाजे के साथ भगवान के विमान भव्य शोभा यात्रा के साथ रवाना होंगे। भगवान के विमानो की भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भरा कुआ तालाब पर पहुंचेंगी। शोभायात्रा का जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा करके एवं आरती करके स्वागत किया जाएगा। सभी विमान भरकुआ तालाब पर पहुंचने पर विद्वान पंडितों के सानिध्य में विमान में विराजमान भगवान की सामूहिक महाआरती करके तालाब में विशेष सजी-धजी नौकाओं में भव्य जल यात्रा करवाई जाएगी। इस दौरान गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जलझूलनी एकादशी पर्व पर भरकुआ तालाब पर मेले का आयोजन होगा। जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें