अध्यक्ष बनने पर विजेन्द्र परेवा का मुहाना के ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
जयपुर-(आल टाइम ब्रेकिंग) क्षत्रिय खटीक समाज सेवा समिति (सकल चौरासी) दूदू जयपुर का लगातार चौथी बार अध्यक्ष बनने पर शनिवार को विजेन्द्र परेवा का मुहाना बस स्टैंड वीर तेजाजी चौक के सामने श्रीजी मेडिकल स्टोर पर ग्रामीणों द्वारा बड़े जोर-शौर के साथ सभी वर्गो के लोगों द्वारा राजस्थानी परम्परा के अनुसार फूल मालाओं व साफा पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया । इस दौरान खटीक समाज मुहाना के लोगों द्वारा मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर गणेश यादव,दिनेश बोहरा,राजू प्रजापत,दिनेश प्रजापत,बृजेश,सूरजमल बागोरिया, सोहन प्रजापत,पवन, रामदेव,अनिल,कानाराम,सोहन यादव,अंकित,मुकेश,विश्राम, गिर्राज सहित मुहाना गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें