शोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट डालने पर दो युवक गिरफ्तार
■शोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट डालने पर दो युवक गिरफ्तार
निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग)पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के आदेशानुसार बृजेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन में सदर थाना निवाई ने करवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया| थानाधिकारी हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शोशल मीडिया फेसबुक पर अशोभनीय पोस्ट डालकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में रामस्वरूप गुर्जर पुत्र कजोड़ मल गुर्जर व राजेन्द्र गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर निवाई जोधपुरिया को गिरफ्तार किया है|आरोपियों को गिरफ्तार करने में रूपसिंह,गजराज,पायलेट,बलवंत,दिनेश,दयालचंद की रही अहम भूमिका|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें