निवाई उप जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू

■निवाई उप जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू
विश्वास पारीक-
निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग) उप जिला अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। उपखंड क्षेत्र के मरीजों को अब गुर्दे से संबंधित बिमारी व डायलिसिस करवाने के लिए जयपुर व टोंक सहित अन्य निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी दीपेंद्र पांचाल व चिकित्सा प्रभारी राजेशकुमार जैन ने बताया कि विधायक रामसहाय वर्मा के अथक प्रयासों से निवाई उप जिला अस्पताल में गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि उपखंड मुख्यालय पर संचालित उप जिला अस्पताल में दो मरीजों की एक साथ डायलिसिस की जा सकेगी। ऑपरेटर भुपेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क दवा योजना, निशुल्क सोनोग्राफी व जांच सुविधा सहित कई महंगी जांच की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। शुक्रवार को विधिवत पूजन के बाद अधिकारियों व चिकित्सकों की देखरेख में शहर के जमात निवासी धन्नालाल सैनी की पहली डायलिसिस की गई। मरीज ने बताया कि सात वर्षों से टोंक व जयपुर जाकर डायलिसिस करवाना पड़ रहा था। जिससे आर्थिक व समय का नुकसान उठाना पड़ रहा था। अब यह सुविधा निशुल्क रूप से निवाई अस्पताल में ही मिलने लगी है। यह सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोगियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार व विधायक रामसहाय वर्मा का आभार व्यक्त किया। डायलिसिस सुविधा के शुभारंभ पर डॉ. ओमनारायण मीणा, डॉ. रामजीलाल बैरवा, डॉ. मुकेश सामोता, डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. अभिषेक ओझा, डॉ अमित गोयल, डॉ पीएन बैरवा, डॉ. योगेंद्र विजय, डॉ.ममता बिजराणिया व डॉ. नरेन्द्र बैरवा सहित सभी नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी किशनलाल खटिक की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में खटीक एकीकरण को लेकर विचार गोष्ठी चर्चा एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम-

विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियों दिखाने व छेडछाड करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।