संदेश

दशलक्षण पर्व की समाप्ति पर विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया- क्षमा वाणी पर्व 8 सितंबर को मनाया जाएगा

चित्र
■दशलक्षण पर्व की समाप्ति पर विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया- क्षमा वाणी पर्व 8 सितंबर को मनाया जाएगा  विश्वास पारीक- निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय पर्युषण पर्व एवं दशलक्षण धर्म के चलते ऋषि मण्डल विधान एवं  दशलक्षण विधान की पूर्णाहुति की गई जिसमें श्रद्धालुओं ने विश्व शांति महायज्ञ के हवन कुण्डो में आहुतियां दी। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला राकेश संधी अतुल ठोलिया एवं सुनील भाणजा ने बताया कि पण्डित सुरेश शास्त्री के निर्देशन में प्रातः नित्य पूजन के साथ विश्व शांति महायज्ञ किया गया,जिसमें विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा हवन कुण्डो में आहुतियां दी। इस दौरान जैन समाज के कार्याध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल, मूलचंद त्रिलोक चंद पांडया हरभगतपुरा, पदमचंद टोंग्या, त्रिलोक चंद सिरस, नवीन खंडवा, भागचंद ठोलिया, बंटी झांझरी, शंभु कठमाणा, महेन्द्र पांडया, मीना कठमाणा, अशोक बिलाला सन्तोष जैन चंपा देवी ठोलिया, निशा झांझरी, नीतू खंडवा, विमल उर्मिला सोगानी, ममता ठोलिया, श्वेता झांझरी,अतुल ठोलिया, निर्मला जैन, नीशु चंवरिया, प्रेमचंद सोगानी, नि...

अध्यक्ष बनने पर विजेन्द्र परेवा का मुहाना के ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

चित्र
■अध्यक्ष बनने पर विजेन्द्र परेवा का मुहाना के ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत जयपुर-(आल टाइम ब्रेकिंग) क्षत्रिय खटीक समाज सेवा समिति (सकल चौरासी) दूदू जयपुर का लगातार चौथी बार अध्यक्ष बनने पर शनिवार को विजेन्द्र परेवा का मुहाना बस स्टैंड वीर तेजाजी चौक के सामने श्रीजी मेडिकल स्टोर पर ग्रामीणों द्वारा बड़े जोर-शौर के साथ सभी वर्गो के लोगों द्वारा राजस्थानी परम्परा के अनुसार फूल मालाओं व साफा पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया । इस दौरान खटीक समाज मुहाना के लोगों द्वारा मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर गणेश यादव,दिनेश बोहरा,राजू प्रजापत,दिनेश प्रजापत,बृजेश,सूरजमल बागोरिया, सोहन प्रजापत,पवन, रामदेव,अनिल,कानाराम,सोहन यादव,अंकित,मुकेश,विश्राम, गिर्राज सहित मुहाना गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला कार्यकारिणी गठित-

चित्र
■अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला कार्यकारिणी गठित- ■सुरेश बुन्देल जिलाध्यक्ष और हनुमान बादाम जिला महामंत्री मनोनीत- विश्वास पारीक- टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) शनिवार को देश के सबसे बड़े साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की टोंक जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि जयपुर प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश भार्गव के निर्देशानुसार गीता मन्दिर समिति कार्यालय में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से जिला कार्यकारिणी का जिलाध्यक्ष सुरेश बुन्देल और जिला महामंत्री हनुमान बादाम को मनोनीत किया गया। जिला संरक्षक आर. एल. दीपक (मालपुरा) व पारस चन्द जैन (देवली), जिला उपाध्यक्ष किशन लाल जाट (बनेठा) व केदार शर्मा (टोंक) और जिला संयुक्त मन्त्री दयाशंकर शर्मा (पीपलू) को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर परिषद के ममता जाट मंजुला, मुजीब अता आजाद आदि मौजूद रहे।

शोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट डालने पर दो युवक गिरफ्तार

चित्र
■शोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट डालने पर दो युवक गिरफ्तार विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग)पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के आदेशानुसार बृजेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन में  सदर थाना निवाई ने करवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया| थानाधिकारी  हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शोशल मीडिया फेसबुक पर अशोभनीय पोस्ट डालकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में रामस्वरूप गुर्जर पुत्र कजोड़ मल गुर्जर व राजेन्द्र गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर निवाई जोधपुरिया को गिरफ्तार किया है|आरोपियों को गिरफ्तार करने में रूपसिंह,गजराज,पायलेट,बलवंत,दिनेश,दयालचंद की रही अहम भूमिका|

निवाई उप जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू

चित्र
■निवाई उप जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू विश्वास पारीक- निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग) उप जिला अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है। उपखंड क्षेत्र के मरीजों को अब गुर्दे से संबंधित बिमारी व डायलिसिस करवाने के लिए जयपुर व टोंक सहित अन्य निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी दीपेंद्र पांचाल व चिकित्सा प्रभारी राजेशकुमार जैन ने बताया कि विधायक रामसहाय वर्मा के अथक प्रयासों से निवाई उप जिला अस्पताल में गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि उपखंड मुख्यालय पर संचालित उप जिला अस्पताल में दो मरीजों की एक साथ डायलिसिस की जा सकेगी। ऑपरेटर भुपेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क दवा योजना, निशुल्क सोनोग्राफी व जांच सुविधा सहित कई महंगी जांच की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। शुक्रवार को विधिवत पूजन के बाद अधिकारियों व चिकित्सकों की देखरेख में शहर के जमात निवासी धन्नालाल सैनी की पहली डायलिसिस की गई। मरीज ने बताया कि सात वर्षों से टोंक व जयपुर जाकर डायलिसिस...

गणेश जी की प्रसादी के साथ यात्रा का समापन

चित्र
■गणेश जी की प्रसादी के साथ यात्रा का समापन विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) निवाई से खाटूधाम को गई प्रथम श्याम पदयात्रा के सफल आयोजन पर गणेश प्रसादी का किया आयोजन| पदयात्रा समिति के मुरारी मीणा ने बताया की श्याम सखा संस्थान के सानिध्य में निवाई से खाटू श्याम जी की प्रथम यात्रा छब्बीस अगस्त को निवाई से रवाना हुई थी जिसने इकतीस अगस्त को बाबा श्याम को निशान अर्पित किया| बाबा श्याम की कृपा से यात्रा सफल रही इसके लिए गणेश जी एवं बाबा श्याम के धन्यवाद के लिए गणेश प्रसादी का आयोजन शुक्रवार को किया गया| गणेश प्रसादी के साथ यात्रा का समापन किया गया,पदयात्रियों को श्याम दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप बाबा श्याम की तस्वीर देकर सम्मान किया गया| यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया| इस दौरान जीतू विजय,शिवम कुमावत,चेतन साहू,प्रिंस शर्मा,मदन तिवाड़ी,पप्पू कुमावत,प्रोमिल,महेश खण्डवाल,पिंटू जांगिड़,सुभम सहित कई श्याम प्रेमी मौजूद रहे|

तेजाजी मेले के आयोजन को लेकर कनेसर में भव्य जागरण हुआ-

चित्र
■तेजाजी मेले के आयोजन को लेकर कनेसर में भव्य जागरण हुआ- विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) गाँव कनेसर मे तेजाजी मेले पर शुक्रवार रात को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मेला समिति के विनोद कनेसर एवं मंच संचालनकर्ता राजेश कनेसर ने बताया कि कनेसर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेजाजी के मेले का जागरण का भव्य आयोजन किया गया| जिसमें कनेसर तेजाजी धाम पर जागरण में दूर दराज के गांव ,बासखो,मित्रपुरा, बोली,छान्देल, केशवपुरा, कोटखवाद, नोहटा,बासड़ा,लखनपुर,राहोली,फागी,सेदरिया,कौथुन, श्यामपुरा कला,चेनपुरा,गोपालरा,सुरसरा,पहाड़ी,गुंसी चनांनी,हरभावता,बोली,बिडोली,झिलाय सहित अनेक गांवों की तेजा भजन मंडलीयो ने हिस्सा लिया| श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की|इस अवसर पर जागरण मेले में कई घोड़ले भी आये,कई दुखयारे सहित कई जानवरो के पाती बांधकर इलाज किया गया| इस अवसर पर तेजा जी भक्तो ने तेजाजी महाराज के जयकारे लगाए,जिससे सम्पूर्ण गाँव कनेसर की धरा तेजा की धुन में गूंज उठी|  मेले के जागरण रात्रि में सभी भक्तों को प्रसादी  भी वितरण की गई।मेले में कनेसर...

दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में ऋषि मंडल विधान की पूजा अर्चना की गई-

चित्र
■दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में ऋषि मंडल विधान  की  पूजा अर्चना की गई- विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में  दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में ऋषि मंडल विधान  की  पूजा भक्ती भाव पूर्वक गाजे बाजे के साथ की गई | चातुर्मास कमेटी के कार्यध्यक्ष सुनील भाणजा एवं हितेश छाबड़ा ने बताया कि विधान में 17 अर्घ समर्पित किए गए | ऋषि मंडल विधान में  सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य निर्मल सुनारा को मिला,उत्तम आकिंचन धर्म की पूजा पंडित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देश अनुसार की गई| सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में सभी जिनालयों में उत्तम आकिंचन धर्म की पूजा एवं विधान किया गया| विज्ञातीर्थ कार्याध्यक्ष सुनील भाणजा एवं विज्ञातीर्थ प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मन्दिर  में  सुबह 8:30 बजे वासुपूज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू धूमधाम से चढ़ाया जाएगा  एवं शाम को 4:00 बजे सामूहिक कलशाभिषेक किए जाएंगे |  दिगंबर जैन बड़ा मन्दि...

शिक्षक दिवस पर प्रकाश चंद्र शर्मा का हुआ सम्मान-

चित्र
■शिक्षक दिवस पर प्रकाश चंद्र शर्मा का हुआ सम्मान- विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक हुए सम्मानित |प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश के करीब 121 सेवानिवृत शिक्षक एवं भामाशाहों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया| इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रकाश चंद्र शर्मा सेवानिवृत प्रधानाचार्य जयपुर को भी शाल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह एवं कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे l

एकादशी पर श्याम दरबार मे हुई भजन संध्या-छप्पन भोग की झांकी सजाई-

चित्र
■एकादशी पर श्याम दरबार मे हुई भजन संध्या- छप्पन भोग की झांकी सजाई- विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) इंद्रा कोलोनी स्थित श्याम मन्दिर में जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का पन्चामृत से अभिषेक कर कलकता के फूलों से भव्य श्रंगार किया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई| श्याम सेवा समिति के रवि अग्रवाल ने बताया कि एकादशी पर मन्दिर प्रांगण में भक्तो को एकादशी की कथा सुनाई गई,दिन भर बाबा श्याम के दर्शन को भक्तो का सैलाब उमड़ा कोटा,टोंक,सवाईमाधोपुर,बोंली,चाकसू,बनस्थली सहित आस-पास के क्षेत्र से हजारों भक्तो ने बाबा श्याम के दर्शन किये| रात्रि आठ बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन सिंगर दीक्षा राठौड़ कोटा,महेश दरगड,रवि पारीक,मनीष साहू सहित स्थानीय भजन सिंगरों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है,मेरा श्याम बड़ा रंगीला,हाजरी लिखवाता हु हर ग्यारस को,बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय सहित कई भजनो की प्रस्तुति दी| भक्तो ने जमकर नृत्य किया,बाबा श्याम की ज्योत जलाई गई| भजन संध्या के बाद महाआरती कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया| इस दौरान सेकड़ो की संख्या ...

दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में ऋषि मंडल विधान की पूजा अर्चना की गई-

चित्र
■दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में ऋषि मंडल विधान की  पूजा अर्चना की गई- विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग)सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में  दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में ऋषि मंडल विधान  की  पूजा भक्ती भाव पूर्वक गाजे बाजे के साथ की गई | चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष विष्णु बोहरा ने बताया कि विधान में 19 अर्घ समर्पित किए गए| ऋषि मंडल विधान में सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य महावीर प्रसाद शकुन्तला हितेश कुमार यामिनी छाबड़ा मयंक वर्षा देवांश छाबड़ा को मिला| उत्तम त्याग धर्म की पूजा पंडित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देश अनुसार की गई| सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में सभी जिनालयों में उत्तम त्याग धर्म की पूजा एवं विधान किया गया| विज्ञातीर्थ कार्याध्यक्ष सुनील भाणजा एवं विज्ञातीर्थ प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर में एवं  दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में सांयकाल में शास्त्र सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ | सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ पर प्रातःकाल भगवान शांतिनाथ का अभिषेक एवं शांति धारा हुई उसके पश्चात दसलक्षण मंडल विधान हुआ उसमे...

वामन जयंती पर गौरीशंकर महादेव मंदिर में बनेगी झांकिया

चित्र
■वामन जयंती पर गौरीशंकर महादेव मंदिर में बनेगी झांकिया विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) रक्तांचल पर्वत की तलहटी में स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर में आज वामन जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे| मन्दिर समिति के सुरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर गणेश जी द्वारा शिव पार्वती परिक्रमा,कमल पर विराजमान देवी सरस्वती,श्री कृष्ण द्वारा तणावृत उद्धार,राधा कृष्ण झूला झूलते हुए,भोलेनाथ का भव्य श्रंगार,हनुमान जी का फूलों से श्रंगार,गोपाल जी महाराज झूला झूलते हुए सहित विभिन्न प्रकार की झाकिया बनाई जाएगी| भगवान का जल विहार करवाया जाएगा|समिति ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तो को पहुचकर दर्शन करने की अपील की|

भजन संध्या के साथ संगीतमय भक्तामर स्त्रोत पाठ का हुआ आयोजन

चित्र
■भजन संध्या के साथ संगीतमय भक्तामर  स्त्रोत पाठ का हुआ आयोजन  विश्वास पारीक- निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग)दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के चल रहे दशलक्षण महापर्व में बुधवार 3 सितंबर को सातवें दिन वीतराग धर्म का उत्तम तप धर्म निवाई शहर के सभी जिनालयों में भक्ति भाव से मनाया। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला राकेश संधी एवं सुनील भाणजा ने बताया कि निवाई के बड़ा जैन मंदिर में दशलक्षण धर्म के चलते महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें नेमीचंद जैन, संजय कुमार जैन, एवं अंकित कुमार जैन सिरस वालों को प्रथम महाआरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने निवाई सम्राट तीर्थंकर बाबा पार्श्वनाथ के ढोक लगाई। इस दौरान विधानाचार्य पण्डित सुरेश शास्त्री के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने ऋषि मण्डल विधान की पूजा अर्चना की। जौंला ने बताया कि सभी जैन मंदिरों में भारत गौरव गणिनी आर्यिका ज्ञान मति माताजी के स्वास्थ्य लाभ को लेकर जैन समुदाय ने णमोकार महामंत्र का जाप करके अनेक अनुष्ठान किए। इसी तरह मंगलवार की सांयकाल जैन बन्धुओं ने सुगंध दशमी मनाई जिसमें चन्दन की धूप से जिन...

जिनालयों में उत्तम तप धर्म की पूजा एवं विधान किया गया

चित्र
 ■जिनालयों में उत्तम तप धर्म की पूजा एवं विधान किया गया विश्वास पारीक निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग)सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ पर दसलक्षण मंडल विधान के साथ बड़े भक्ति भाव से उत्तम तप धर्म की पूजा की गई| सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में सभी जिनालयों में उत्तम तप धर्म की पूजा एवं विधान किया गया | विज्ञातीर्थ कार्याध्यक्ष सुनील भाणजा एवं विज्ञातीर्थ प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया कि दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में ऋषि मंडल विधान के अर्घ समर्पित किये सायंकाल में सभी जिनालय में धूप समर्पित की गई| अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर में एवं  दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में सांयकाल में शास्त्र सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ |जिसमें छोटे बाल कलाकरों ने झांकियां भी बनाई जिसमें सुकुमार मुनि उपसर्ग,नरक का द्वार, संसार दर्शन सम्मेद शिखरजी की रचना की झांकियां सजाई इसमें बाल कलाकार पुण्य जैन( झिलाई)अघम चंवरिया,अंशू ,वीरा,नीर,दर्वित जैन सभी ने झांकियां सजाई| सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ पर प्रातःकाल भगवान शांतिनाथ का अभिषेक एवं शांति धारा हुई| उसके पश्चात दसलक्षण मंड...

भांवती में तेजाजी महाराज के मेले का हुआ भव्य आयोजन

चित्र
■भांवती में तेजाजी महाराज के मेले का हुआ भव्य आयोजन ■नाग देवता के दर्शनों के लिए उमडे श्रद्धालु, खुशहाली की कामना की- विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) ग्राम पंचायत चैनपुरा के गांव भांवती में तेजादशमी पर्व पर सत्यनिष्ठ, परोपकारी लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गोडला हीरालाल चौधरी ने तेजाजी के भक्तों को नाग देवता के दर्शन करवाएं। लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेले में आस-पास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन करके मन्नते की। जिसमें लोगों में धैर्य व आस्था की भावना जाग्रत हुई। इस दौरान अलगोजा पार्टी द्वारा भव्य तेजा भजनों पर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। सुदामा जाट ने बताया कि सामाजिक सौहार्द व समरसता के प्रतीक लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन करके भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान वीर तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई। बिंदोरी गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई तेजाजी महाराज के स्थान पर पहुंची। जहां कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मेले मे...

RACHO की कार्यकारिणी का गठन

चित्र
■ RACHO की कार्यकारिणी का गठन विश्वास पारीक निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) राजस्थान एसोसिएशन आफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संगठन टोंक कार्यकारिणी का गठन किया गया| जॉन टोंक में राज्य RACHO कार्यकारिणी सदस्य शोभाराम चौधरी व ऋतुराज सैनी के नेतृत्व में हुआ जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र लोधी,उपाध्यक्ष लक्ष्मण धाकड़ सरोज गुर्जर,कोषाध्यक्ष सानिध्य त्रिपाठी,महासचिव ऋतुराज  सैनी व गुंजन गुप्ता,सचिव अक्षय शर्मा प्रधान प्रजापत को मनोनीत किया गया| नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई एवं माल पहनाकर स्वागत किया गया|

कल निकलेगी भरकुआ तालाब पर विशाल जल यात्रा-सजी-धजी नौकाओं में होगा भगवान का विहार

चित्र
■कल निकलेगी भरकुआ तालाब पर विशाल जल यात्रा- सजी-धजी नौकाओं में होगा भगवान का विहार विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) श्री आर्य वीर कला मंडल के तत्वावधान में बुधवार को जलझूलनी एकादशी पर्व को लेकर भरकुआ तालाब पर विशाल जल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के शंकर घाटी, अनिल पारासर, रामू अग्रवाल, गोपाल पारीक व राजेश चौधरी गुरूजी ने बताया कि बुधवार को जलझूलनी एकादशी महापर्व को लेकर शहर के सभी मंदिरों से बैंड बाजे के साथ भगवान के विमान भव्य शोभा यात्रा के साथ रवाना होंगे। भगवान के विमानो की भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भरा कुआ तालाब पर पहुंचेंगी। शोभायात्रा का जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा करके एवं आरती करके स्वागत किया जाएगा। सभी विमान भरकुआ तालाब पर पहुंचने पर विद्वान पंडितों के सानिध्य में विमान में विराजमान भगवान की सामूहिक महाआरती करके तालाब में विशेष सजी-धजी नौकाओं में भव्य जल यात्रा करवाई जाएगी। इस दौरान गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जलझूलनी एकादशी पर्व पर भरकुआ तालाब पर मेले का आयोजन होगा। जिसमें हजारों ...

69 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर से आलोक स्कूल में

चित्र
■69 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर से आलोक स्कूल में  विश्वास पारीक टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) सत्र 2025- 26 की 69 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं शतरंज  प्रीतियोगिता, आयु वर्ग 17 व 19 वर्ष (छात्र- छात्रा) का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित आलोक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 14 से 17 सितम्बर तक किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- टोंक राजेश कुमार शर्मा ने संशोधित आदेश जारी करते हुए बताया कि पूर्व में उक्त दोनों प्रतियोगिताएं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लम्बाहरिसिंह में आयोजित की जानी थी किन्तु अब ये दोनों प्रतियोगिताएं टोंक शहर के आलोक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 14 से 17 सितम्बर तक सम्पन्न होंगी। संस्था की निदेशक शकुंतला चौधरी ने बताया कि उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले टोंक जिले की सरकारी व निजी स्कूलों में नियमित रूप से अध्ययरत पात्र छात्र- छात्राएं ही भाग ले सकेंगे।

श्याम दरबार मे राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया

चित्र
■श्याम दरबार मे राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) इंद्रा कोलोनी स्थित श्याम मन्दिर में राधा महिला मंडल के तत्वाधान में श्री राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| श्री राधा महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान बाबा श्याम का मनमोहक श्रंगार किया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई| दोपहर में मन्दिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन सिंगर महेश दरगड,अनिल शर्मा,कमल सुरिया,मनीष जिंदल ने राधा हमारी गोरी गोरी,श्री राधे बरसाने वाली राधे,मेरा श्याम बड़ा रंगीला,राधा नाम अनमोल जपे जा राधे राधे,राधे नाम की।महिमा सहित कई भजनो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी| श्री राधा नाम के जयकारों से मन्दिर गुंजायमान हो गया| महिलाओं ने भजनो पर जमकर नृत्य किया इस दौरान बधाई के तौर पर टॉफी,खिलोने सहित कई वस्तुएं लुटाई गई|इस दौरान कविता,नीलम शिप्रा,ललिता,भावना,अंजू,ममता,रीना,नीतू,संजू,पिंकी,पूजा,रश्मि,संजू,संगीता सहित सेकड़ो महिलाएं मौजूद रही|

राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया

चित्र
■राधा अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया  विश्वास पारीक निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) अभयदाता हनुमान मंदिर हनुमान नगर में श्री राधा अष्ठमी महोत्सव रविवार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| मन्दिर संरक्षक जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के दौरान मन्दिर को भव्य तरीके से सजाया गया|रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे भजन सिंगर महेश दरगड,अनिल शर्मा,मनीष साहू,रवि पारीक,मनीष जिंदल ने मेरा श्याम बड़ा रंगीला,श्री राधा हमारी गोरी गोरी,किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये,राधा नाम की महिमा सहित कई भजनो की प्रस्तुति दी| महोत्सव के दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया एवं बधाई स्वरूप टॉफियां खिलोने सहित कई वस्तुएं लुटाई गई| भजन संध्या के बाद महाआरती कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया|इस दौरान सेकड़ो महिला पुरूष मौजूद रहे|

किसान महापंचायत का गांवों का दौरा-किसान एप से गिरदावरी में आ रही दिक्कत-

चित्र
■किसान महापंचायत का गांवों का दौरा-किसान एप से गिरदावरी में आ रही दिक्कत- विश्वास पारीक निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) किसान महापंचायत अधिक वर्षा होने के कारण गांव-गांव दौरा कर रही है| ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान महापंचायत द्वारा गांव-गांव दौरा किया जा रहा है| जिसमें किसानों द्वारा वार्तालाप करने पर उन्होंने बताया कि खरीफ फसल अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो जाने पर सरकार द्वारा फसल गिरदावरी करवाई जा रहा है,इसके लिए पटवारी को नियुक्त किया गया है| पटवारीयो की तुलना में पटवार मंडल अधिक है जिससे गिरदावरी होने में परेशानी हो रही है |सरकार द्वारा किसान भी गिरदावरी कर सकता है,लेकिन गांवो के अधिकतर किसान अनपढ़ है और यदि कोई किसान ऐप से गिरदावरी करता है तो खेत पर जाने के बाद भी गांव का नाम अलग आता है एवं अन्य समस्याएं आती है जिससे कि गिरदावरी नहीं हो पा रही है |अतः समय पर गिरदावरी नहीं होने से किसानों को आपदा राहत का लाभ नहीं मिल पाएगा,जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है |ऐसे ही प्रकृति द्वारा तो उनका नुकसान कर दिया गया है साथ ही सरकार भी उनका नुक...

आशा पाटनी कीर्ति नगर के चल रहे हैं उपवास, जैन समाज के श्रद्धालुओं ने की अनुमोदना

चित्र
 ■आशा पाटनी कीर्ति नगर के चल रहे हैं उपवास, जैन समाज के श्रद्धालुओं ने की अनुमोदना  जयपुर -(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कीर्ति नगर में परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर महाराज संध के सानिध्य में  दशलक्षण धर्म के तहत दस दिवसीय धार्मिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सेकंडों श्रद्धालुओं ने धार्मिक संस्कार शिविर में भाग लेकर पुण्यार्जन कर रहे हैं। अखिल भारतीय जैन धर्म प्रचारक विमल पाटनी जौंला एवं मनोज पाटनी कीर्ति नगर ने बताया कि जयपुर में विराजमान पूज्य गुरुदेव आदित्य सागर जी महाराज के सानिध्य में आशा पाटनी धर्म पत्नी राजेन्द्र पाटनी कीर्ति नगर के उपवास निरन्तर चल रहे हैं उनकी जैन समाज उनके पुण्य एवं त्याग की अनुमोदना करता है। इस दौरान उत्तम दशलक्षण धर्म पर उन्होंने कहा कि दशलक्षण धर्म मानवता के उच्च स्तर के प्रतीक हैं। वस्तु का स्वभाव ही धर्म है। आचार्यों ने दश धर्म - क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, अकिंचन और ब्रह्राचर्य का निर्धारण इस सुव्यवस्थित ढंग से किया गया है कि जिसका जीवन ...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की पहल पर जयपुर में एकजुट होंगे सनातनी, सुंदरकांड से उठेगा हिंदू राष्ट्र का स्वर

चित्र
■ पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की पहल पर जयपुर में एकजुट होंगे सनातनी, सुंदरकांड से उठेगा हिंदू राष्ट्र का स्वर जयपुर-(अल टाइम ब्रेकिंग) सनातनियों को एकजुट करने के उद्देश्य से परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की पहल पर सुंदरकांड पाठ के माध्यम से हिंदू राष्ट्र की स्थापना की दिशा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 1 सितंबर 2025, सोमवार, शाम 4:00 बजे आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, अंबाबाड़ी, जयपुर में संपन्न होगा। परम पूज्य गुरुदेव श्री धीरेंद्र शास्त्री जी इस अवसर पर वीडियो कॉल के माध्यम से सभी सनातनियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी तथा अनेक संत-महात्मा एवं महामंडलेश्वर भी अपनी उपस्थिति से आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन अवसर पर श्री श्री 108 विष्णु दास जी महाराज, नागा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, रॉयल ग्रुप संस्थापक रविंद्र सिंह चंडालिया, रॉयल ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह मंडा, समाजसेवी तरुण प्रताप सिंह चौहान, बागेश्वर धाम चरण सेवक जिते...

अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान-

■अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) बिजली विभाग की मनमानी के चलते बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह आठ बजे से ढेड़ बजे तक बिजली काटी गई| मिली जानकारी के अनुसार  चेनपुरा gss के अनिष्ट अभियंता ने बिना पूर्व सूचना के शहर ,ग्रामीण सहित ओद्योगिग क्षेत्र की विधुत सप्लाई बंद कर दी|बिना सूचना के हुई कटौती से आमजन परेशान नजर आया वही अधिकारियों को फोन कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नही समझा| आखिर विभाग की मनमानी के पीछे की मनसा क्या है विभाग ही जाने पर इस तरीके से आमजन को परेशान करना कहा तक उचित है| वही आमजन ने मांग की है कि ऐसे अधिकारीयो पर विभाग करवाई करे और आगे से समय पर सूचना देकर  विधुत सप्लाई बंद की जाए|

साहित्य परिषद की मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई गठित

चित्र
■साहित्य परिषद की मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई गठित ■शशिकांत पाठक अध्यक्ष व एड. अशोक कुमार साहू महामंत्री मनोनीत विश्वास पारीक- टोंक/मालपुरा-(आल टाइम ब्रेकिंग) शनिवार को मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र में स्थित जाट सेवा समिति के सभा भवन में देश के सबसे बड़े साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक में परिषद की मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन किया गया। परिषद के जिला संयोजक सुरेश बुन्देल ने बताया कि पर्यवेक्षक विनोद शर्मा (पत्रकार) व कवि हनुमान बादाम के सानिध्य में परिषद की इकाई का अध्यक्ष शशिकांत पाठक तथा महामंत्री एडवोकेट अशोक कुमार साहू को मनोनीत किया गया है। इकाई का संरक्षक चंद्रमोहन उपाध्याय (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) व आर. एल. दीपक (साहित्यकार), उपाध्यक्ष डॉ. राजाराम शर्मा, महबूब अली महबूब व दिनेश दिवाकर संयुक्त मंत्री मोतीलाल कारवाल, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, साहित्य मंत्री कपिल देव शर्मा, मीडिया प्रभारी जयनारायण जय तथा सदस्य दिनेश कांत पांडे, श्योराज बम्बेरवाल सेवक, लुकमान गौरी व शिवजीलाल चौधरी को बनाया गया है।

उत्तम आर्जव धर्म की हुई पूजा अर्चना -ऋषि मण्डल विधान एवं दशलक्षण मण्डल विधान का हुआ आयोजन

चित्र
■ उत्तम आर्जव धर्म की हुई पूजा अर्चना -ऋषि मण्डल विधान एवं दशलक्षण मण्डल विधान का हुआ आयोजन  विश्वास पारीक- निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय पर्युषण पर्व के अन्तर्गत दशलक्षण धर्म में सभी जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने उत्तम आर्जव धर्म की विशेष पूजा अर्चना के साथ अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान दशलक्षण धर्म के तहत शिवाजी कालोनी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की शांतिधारा एवं विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा अभिषेक किए गए। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि नसियां जैन मंदिर, अग्रवाल जैन मंदिर, बिचला जैन मंदिर सहित सभी जैन मंदिरों में भाद्रपद मास में श्रद्धालुओं ने श्री जी की प्रतिमाओं के कलशाभिषेक किया गया। इसी प्रकार बड़ा जैन मंदिर में पण्डित सुरेश शास्त्री के मंत्रोच्चार द्वारा ऋषि मण्डल विधान का आयोजन किया गया जिसमें सेकंडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसी प्रकार बंपुई वालों के मंदिर में एवं बिचला जैन मंदिर में दशलक्षण धर्म मण्डल विधान का आयोजन किया गया। जौ...

गिरिराज जी के लिए ध्वज यात्रा रवाना हुई

चित्र
■गिरिराज जी के लिए ध्वज यात्रा रवाना हुई विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) कृषि मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में विधिवत ध्वज पूजन कर गिरिराज जी के लिए ध्वज यात्रा रवाना हुई| ताराचंद बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया की ध्वज यात्रा बसों से रवाना हुई जिसमें सेकड़ो भक्त रवाना हुए जो रात्रि में गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा करेंगे| रविवार को गिरिराज जी धाम में गिरिराज पदयात्रा संघ निवाई के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा| इस दौरान ओम प्रकाश कोलाडा,कैलास धामानी,रवि अग्रवाल,राजेन्द्र चौधरी,राधामोहन खंडेलवाल, शुशील कुमार अग्रवाल,भागचन्द मेहता,कैलास विजय,चिरंजी लाल अग्रवाल,गणेश विजय सहित कई भक्त मौजूद रहे|

दशलक्षण धर्म में उत्तम मार्दव धर्म की विशेष पूजा अर्चना की गई

चित्र
■ दशलक्षण धर्म में उत्तम मार्दव धर्म की विशेष पूजा अर्चना की गई  ■वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज का अवतरण दिवस मनाया जाएगा विश्वास पारीक- निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में दश लक्षण धर्म के तहत शुक्रवार को शहर के सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में उत्तम मार्दव धर्म की विशेष पूजा अर्चना के साथ पर्युषण पर्व का शुभारंभ किया गया जिसमें निवाई के आठों जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा पूजा आराधना की। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला, राकेश संधी एवं मोहित चंवरिया ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में विधानाचार्य पण्डित सुरेश शास्त्री एवं निर्मल जैन के सानिध्य में ऋषि मण्डल विधान का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु 10 दिनों में 500 श्री फल अर्ध्य चढ़ाकर पुण्यार्जन करेंगे। जौंला ने बताया कि बिचला जैन मंदिर में विधानाचार्य सुधीर जैन के मंत्रोच्चार द्वारा भगवान सुपार्श्वनाथ जी एवं शांतिनाथ जी के अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य अशोक कुमार जैन एवं मूलचंद जैन को मिला। सुपार्श्वनाथ जी की शांति...

राधा अष्ठमी महोत्सव इकतीस अगस्त को मनाया जाएगा

चित्र
■राधा अष्ठमी महोत्सव इकतीस अगस्त को मनाया जाएगा विश्वास पारीक निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) अभयदाता हनुमान मंदिर हनुमान नगर में श्री राधा अष्ठमी महोत्सव इकतीस अगस्त को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा| जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के दौरान मन्दिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा| सायं छ बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे भजन सिंगर संत प्रकासदास महाराज,राजू खंडेलवाल,महेश दरगड,अनिल शर्मा,मनीष साहू,रवि पारीक, मनीष जिंदल भजनो की प्रस्तुति देंगे| महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बाल्कानन्द महाराज भी भक्तो को आशीर्वाद देने पधारेंगे|

दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में सभी जिनालयों में उत्तम मार्दव धर्म की पूजा एवं विधान किया

चित्र
■दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में सभी जिनालयों में उत्तम मार्दव धर्म की पूजा एवं विधान किया विश्वास पारीक निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ पर दसलक्षण मंडल विधान के साथ बड़े भक्ति भाव से मार्दव धर्म की पूजा की गई | सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में सभी जिनालयों में उत्तम मार्दव धर्म की पूजा एवं विधान किया गया | विज्ञातीर्थ कार्याध्यक्ष सुनील भाणजा एवं विज्ञातीर्थ प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया कि दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में ऋषि मंडल विधान के  साथ 30 अर्घ समर्पित किये विधान जिसमें में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य नवीन कुमारजैन,महावीर कुमार जैन खण्डवा वालों को प्राप्त हुआ  एवं इंद्र बनने का सौभाग्य महावीर छाबड़ा,अशोक ठोलयां ज्ञानचंद सौगानी पहाडी को हुआ |चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष विष्णु बोहरा ने बताया कि अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर में एवं दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर में सांयकाल में शास्त्र सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ एवम सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ पर प्रातःकाल भगवान शांतिनाथ का अभिषेक एवं शांति धारा हुई उसके पश्चात...

मीणा छात्रावास टोंक कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को

चित्र
■मीणा छात्रावास टोंक  कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को विश्वास पारीक- टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) रविवार इकतीस अगस्त को नेशनल हाईवे के पास स्थित मीणा छात्रावास एवं अध्ययन संस्थान टोंक की कार्यकारणी का गठन समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में हॉस्टल परिसर में किया जाएगा। जिसमें टोंक  निवासी समाज के सदस्य भाग लेंगे। हॉस्टल कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष खेमराज मीणा ने बताया कि मीणा हॉस्टल टोंक के वर्तमान परिसर में ही इकतीस अगस्त रविवार को प्रातः दस बजे समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में संवैधानिक एवं पारदर्शी तरीके से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें समाज के अनुभवी, युवा एवं जागरूक सदस्यों से भाग लेने की अपील की गई है।

साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई गठित, हंसराज तंवर "हंस" अध्यक्ष व सन्दीप कुमार जैन "नवोदित" महामंत्री मनोनीत

चित्र
■साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई गठित, हंसराज तंवर "हंस" अध्यक्ष व सन्दीप कुमार जैन "नवोदित" महामंत्री मनोनीत ■मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन शनिवार को होगा विश्वास पारीक- टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) शुक्रवार को उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठा में देश के सबसे बड़े साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक में परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई का गठन किया गया। जिसमें हंसराज तंवर "हंस" (बनेठा) को अध्यक्ष व सन्दीप कुमार जैन "नवोदित" (ककोड़) को महामंत्री मनोनीत किया गया है। परिषद के जिला संयोजक सुरेश बुन्देल ने बताया कि इकाई का संरक्षक किशनलाल जाट (फतेहगंज), उपाध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश शर्मा (उनियारा) सावित्री गौतम "सत्या" (अलीगढ़) व मनोज कुमार सोयल (अलीगढ़), संयुक्त मंत्री धोलूराम मीणा (रूपपुरा), कोषाध्यक्ष चेतन कुमार जैन (बनेठा),  साहित्य मंत्री हंसराज मेरोठा (सोप), मीडिया प्रभारी रामस्वरूप सैनी (उनियारा) तथा सदस्य विजय राजन (बनेठा), महावीर प्रसाद शर्मा (अलीगढ़), रनिशा कोलवाल (बनेठा) व विनीत कुमार ता...

क्षमा एक ऐसा गुण है जो मनुष्य को महान बनाता है- महावीर प्रसाद पराणा

चित्र
■क्षमा एक ऐसा गुण है जो मनुष्य को महान बनाता है- महावीर प्रसाद पराणा  विश्वास पारीक- निवाई -(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित दश लक्षण धर्म के तहत गुरुवार को शहर के सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में उत्तम क्षमा धर्म की विशेष पूजा अर्चना के साथ पर्युषण पर्व का शुभारंभ किया गया जिसमें निवाई के आठों जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा पूजा अर्चनाएं की। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में विधानाचार्य पण्डित सुरेश शास्त्री के सानिध्य में ऋषि मण्डल विधान का आयोजन किया गया जिसमें 10 दिनों में 500 श्री फल अर्ध्य चढ़ाकर पुण्यार्जन करेंगे। इसी प्रकार नसियां जैन मंदिर, बिचला जैन मंदिर, शांतिनाथ जैन मंदिर, पार्श्वनाथ जैन मंदिर शिवाजी कालोनी सहित सभी जैन मंदिरों में दशलक्षण धर्म की विशेष पूजा आराधना की, इस अवसर पर जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा एवं बड़ा जैन मंदिर के मंत्री मोहित चंवरिया ने कहा कि उत्तम क्षमा जैन धर्म के दस लक्षणों में से एक है। सभी जीवों को बिना क...

दसलक्षण महापर्व का शुभारंभ दसलक्षण मंडल विधान के साथ हुआ

चित्र
■दसलक्षण महापर्व का शुभारंभ दसलक्षण मंडल विधान के साथ हुआ विश्वास पारीक निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ पर दसलक्षण महापर्व का शुभारंभ दसलक्षण मंडल विधान के साथ बड़े भक्ति भाव से गाजे बाजे से हुआ| सकल दिगंबर जैन समाज निवाई के तत्वाधान में सभी जिनालयों में उत्तम क्षमा धर्म की पूजा एवं विधान किया गया| विज्ञातीर्थ कार्याध्यक्ष सुनील भाणजा एवं विज्ञातीर्थ प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया कि दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में एवं श्री दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर में सांयकाल में शास्त्र सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ| इसी प्रकार सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ पर प्रातःकाल भगवान शांतिनाथ का अभिषेक एवं शांति धारा हुई उसके पश्चात दसलक्षण मंडल विधान हुआ उसमें सौंधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य औमप्रकाश ललवाड़ी वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ | गणिनी आर्यिका105 विज्ञाश्री माताजी की  शिष्या आर्यिका 105 ज्ञानश्री माताजी का प्रवचन हुआ| माताजी ने प्रवचन के दौरान दसधर्म के बारे में बताया कि की कोई श्रावक अगर किसी से पूछे कि दसलक्षण महापर्व कैसे मनाया जात...

साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ और मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन 29 व 30 अगस्त को

चित्र
■साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ और मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन 29 व 30 अगस्त को  विश्वास पारीक- टोंक-(आल टाइम ब्रेकिंग) देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद की उनियारा- अलीगढ़ और मालपुरा- टोडारायसिंह इकाई का गठन 29 व 30 अगस्त को होगा। परिषद के जिला संयोजक सुरेश बुन्देल ने बताया कि परिषद की उनियारा- अलीगढ़ इकाई का गठन 29 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठा में किया जाएगा। जबकि परिषद की मालपुरा- टोड़ारायसिंह इकाई का गठन 30 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे मालपुरा के दूदू रोड पर स्थित जाट सेवा समिति के सभा भवन में किया जाएगा। बैठक में परिषद के क्षेत्रीय सक्रिय सदस्य ही भाग ले सकेंगे।

भव्य सोभायात्रा के साथ निवाई से खाटूधाम के लिए पंचम पदयात्रा हुई रवाना

चित्र
■भव्य सोभायात्रा के साथ निवाई से खाटूधाम के लिए पंचम पदयात्रा हुई रवाना  ■रथ में विराजमान बाबा श्याम को कलकत्ता के फूलों से सजाया विश्वास पारीक- निवाई-(आल टाइम ब्रेकिंग) इंद्रा कोलोनी स्थित श्याम मन्दिर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर निवाई से खाटूधाम को जाने वाली पंचम पदयात्रा रवाना हुई| पदयात्रा में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया,यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर निवाई की कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया| यात्रा में भक्त डीजे,बेंड की धुन पर नाचते गाते बाबा श्याम को रिझा रहे थे| श्याम नाम के जयकारों से निवाई शहर गुंजायमान हो उठा| शहर के मुख्य मार्गो झिलाय रोड, अहिंसा सर्किल,बड़ा बाजार,चोहट्टी बाजार,गणगौरी बाजार,जमात जयपुर रोड से होती हुई सोभायात्रा ने खाटूधाम की ओर प्रस्थान किया| पदयात्रा चाकसू,सांगानेर,जयपुर,चौमू,रिंग्स होती हुई खाटूधाम पहुचेगी| खाटू में भव्य सोभायात्रा के साथ निशान अर्पित कर महाप्रशादी का आयोजन किया जाएगा| पदयात्रा के दौरान  गुरुवार अठाइस अगस्त को श्री कृष्णा पेरेडाइज कुम्भा मार्ग...